उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले मुख्तार अंसारी की मुश्किलें और बढ़ गई हैं. अंसारी और उसके गैंग के खिलाफ योगी सरकार ने शिकंजा कसते हुए एक और बड़ी कार्रवाई की है. मुख्तार अंसारी गैंग के गुर्गे के अवैध जमीन पर प्रशासन ने बुलडोजर चलाया है. उस जमीन की कीमत करीब 50 करोड़ रुपये बताई जा रही है.
जानकारी के मुताबिक सराय लखंसी थाना क्षेत्र के सिकटिया में अंसारी के गुर्गे गणेश मिश्रा द्वारा अवैध ढंग से बिना नक्शा पास कराए कॉलोनी विकसित की जा रही थी. करीब 11 एकड़ से अधिक की भूमि पर बने रहे हाउसिंग कॉलोनी पर प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर उसे जमींदोज कर दिया.
जिस जमीन पर अंसारी के गुर्गों द्वारा अवैध कब्जा करके हाउसिंग कॉलोनी बनाई जा रही थी वो जमीन जिलाधिकारी आवास के ठीक पीछे है. बता दें कि इससे पहले 22 दिसंबर को गाज़ीपुर में बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के परिवार की संपत्ति पर सरकार ने कार्रवाई की थी.
प्रशासन ने वहां गजल होटल की इमारत से लगी दुकानों पर कुर्की की कार्रवाई की थी. मुख्तार के खिलाफ यह कार्रवाई गैंगस्टर एक्ट के तहत की गई है. इससे पहले भी कई स्थानों पर मुख्तार अंसारी और उनके परिवार की संपत्ति जब्त की जा चुकी है.
इस दौरान होटल की इमारत के करीब मौजूद कुल 17 दुकानें खाली कराई गई थी. कुर्क की गई संपत्ति की अनुमानित लागत 10 करोड़, 10 लाख रुपये के करीब थी.
यूपी के बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी के खिलाफ इससे पहले नंवबर महीने में भी योगी सरकार ने एक्शन लिया था. आजमगढ़ पुलिस ने लखनऊ में मुख्तारी अंसारी की 194 वर्ग मीटर जमीन और फ्लैट को जब्त कर लिया था जिसकी कीमत करोड़ों रुपये है.
यूपी में साल 2017 में बीजेपी की सरकार बनने के बाद से ही राज्य भर में माफियाओं और बाहुबलियों की संपत्ति पर योगी सरकार लगातार बुलडोजर चला रही है.
ये भी पढ़ें: