scorecardresearch
 

यूपी के शहरों में मिलेगा सस्ता खाना! योगी सरकार जल्द शुरू करेगी अन्नपूर्णा कैंटीन

उत्तर प्रदेश में गरीबों को सस्ता भोजन उपलब्ध कराने के लिए योगी सरकार ने अन्नपूर्णा कैंटीन खोलने की तैयारी शुरू कर दी है. बीजेपी ने यूपी चुनाव के दौरान अपने संकल्प पत्र में गरीबों के लिए अन्नापूर्णा कैंटीन खोलने का वादा किया था.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • गरीबों को सस्ता खाना खिलाने की तैयारी में योगी सरकार
  • जल्द ही यूपी के सभी जिलों में शुरू की जाएगी अन्नापूर्णा कैंटीन

उत्तर प्रदेश में लगातार दूसरी बार विधानसभा चुनाव में जबरदस्त जीत हासिल करने वाली भारतीय जनता पार्टी अब अपने संकल्प पत्र में किए वादों को पूरा करने में जुट गई है. यूपी में योगी सरकार ने जल्द ही गरीबों को बेहद सस्ता खाना खिलाने की तैयारी शुरू कर दी है जिसके लिए अन्नापूर्णा कैंटीन खोली जाएगी.

Advertisement

अपने संकल्प पत्र के मुताबिक जल्द ही सत्ताधारी पार्टी बीजेपी अन्नपूर्णा कैंटीन शुरू करने जा रही है. यह कैंटीन शहरी क्षेत्रों में गरीबों को सस्ता भोजन देने के लिए खोली जा रही है जिसे अपने संकल्प पत्र में प्रमुखता से जगह दी थी. इस कैंटीन को खोलने के लिए सभी जिलों के डीएम से जमीन चिन्हित करने को कहा गया है जहां शहर में इस अन्नपूर्णा कैंटीन की शुरुआत की जा सके.

बता दें की यूपी सरकार की 100 दिन की कार्य योजना के तहत ही अन्नपूर्णा कैंटीन शुरू की जाएगी. यानी अब योगी सरकार हर शहर में गरीबों को सस्ता खाना उपलब्ध कराएगी.

इस योजना के तहत न्यूनतम कीमत पर गरीबों को खाना उपलब्ध कराया जाएगा. बता दें कि इसे समाजवादी पार्टी के समाजवादी थाली के जवाब के तौर पर देखा जा रहा है.

Advertisement

इससे पहले विधानसभा चुनाव के दौरान अखिलेश यादव ने ऐलान किया था कि उनके गठबंधन की सरकार बनने के बाद गरीबों के लिए समाजवादी कैंटीन खोली जाएगी जहां गरीबों को सिर्फ 10 रुपये खाने की थाली उपलब्ध कराई जाएगी. उन्होंने दावा किया था कि दस रुपये वाली थाली में गरीबों को कई पौष्टिक आहार दिए जाएंगे.

ये भी पढ़ें: 


 

Advertisement
Advertisement