scorecardresearch
 

'बूंदक से धुआं नहीं गोलियां निकालने' की धमकी देने वाले सपा विधायक के पेट्रोल पंप पर चला बुलडोजर

यूपी के बरेली में समाजवादी पार्टी के विधायक शहजिल इस्लाम के अवैध पेट्रोल पंप पर योगी सरकार को बुलडोजर चल गया है. उनके पेट्रोल पंप को प्रशासन ने जमींदोज कर दिया है. कुछ दिनों पहले ही उन्होंने सीएम योगी को लेकर विवादित बयान दिया था.

Advertisement
X
समाजवादी पार्टी के विधायक के पेट्रोल पंप पर हुई कार्रवाई
समाजवादी पार्टी के विधायक के पेट्रोल पंप पर हुई कार्रवाई
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सपा विधायक पर योगी सरकार की बुलडोजर कार्रवाई
  • अवैध पेट्रोल पंप को प्रशासन ने किया जमींदोज

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के दोबारा सत्ता में वापसी के बाद से ही अवैध रूप से बनी बिल्डिंग पर तेजी से बुलडोजर चल रहा है. अब बरेली में  समाजवादी पार्टी के विधायक शहजिल इस्लाम के पेट्रोल पंप को योगी सरकार ने जमींदोज कर दिया है. 

Advertisement

शहजिल इस्लाम पर बिना नक्शा पास कराये  पेट्रोल पंप बनाने का आरोप है. बता दें कि शहजिल इस्लाम ने करीब एक हफ्ते पहले विधायक स्वागत समारोह में सीएम योगी पर विवादित बयान दिया था.

विधायक ने कहा था, "उनके मुंह से आवाज़ निकली तो हमारे बंदूकों से धुआं नहीं, गोलियां निकलेंगीं". बयान देने के सात दिनों बाद ही अब विधायक पर बड़ी कार्रवाई हुई. बता दें कि विधायक के जिस पेट्रोल पंप को तोड़ा गया है वो दिल्ली-रामपुर नेशनल हाइवे पर है बना हुआ था.

बुधवार को बरेली में बसपा नेता और ब्लॉक प्रमुख योगेश पटेल के मैरेज हॉल पर योगी सरकार को बुलडोजर चला था. योगेश पटेल चुनाव से ठीक पहले बीजेपी छोड़कर बहुजन समाज पार्टी में शामिल हो गए थे.

दरअसल बरेली विकास प्राधिकरण के नये उपाध्यक्ष जोगेंद्र सिंह ने जब से चार्ज संभाला है तबसे अवैध निर्माण पर लगातार कार्रवाई की जा रही है और उसका शुल्क वसूल कर सरकारी जमीन को  कब्जे से मुक्त कराया जा रहा है.   

Advertisement

यहां देखिए वीडियो    

17 करोड़ के घाटे में चल रहे प्राधिकरण के खाते में अब तक 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा पैसे जमा हो चुके हैं. बरेली विकास प्राधिकरण  ने मंगलवार को बरेली के स्टेडियम रोड स्थित सिटी डिवाइन मैरेज हॉल पर बुलडोजर चलाकर उसे ध्वस्त कर दिया. आरोप है कि यह मैरेज हॉल नियम-कानून को ताक पर रखकर बनवाया गया था जिसकी जांच चल रही थी.

ये भी पढ़ें:

 

Advertisement
Advertisement