रक्षाबंधन के पवित्र त्योहार पर उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के द्वारा एक बड़ा फैसला लिया गया. प्रदेश में सोमवार रात 12 बजे तक उत्तर प्रदेश परिवहन की बसों में महिलाओं के लिए मुफ्त में यात्रा का तोहफा दिया गया. ये पहली बार है जब उत्तर प्रदेश में मुफ्त में यात्रा की सुविधा दी गयी हो. लोगों का कहना है कि योगी सरकार की ये पहल बहुत अच्छी है. गाजियाबाद के आनंदविहार बस स्टेशन पर राखी पर्व के दौरान काफी भीड़ दिखाई दी. लोग इस पहल से काफी खुश हुए. उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का शुक्रिया भी अदा किया.
उत्तर प्रदेश में एसी बसों में भी मुफ्त यात्रा कराई गई
उत्तर प्रदेश में सिर्फ उत्तर प्रदेश परिवहन की सामान्य (बिना एसी वाली) बसों में तो मुफ्त यात्रा की सुविधा थी ही साथ ही साथ उत्तर प्रदेश परिवहन की एसी वाली बसों में भी महिलाओं ने मुफ्त में यात्रा की. हालांकि कई लोगों को पता नहीं था कि राखी के मौके पर एसी बस में सफर करना फ्री है. जिसके चलते कम ही लोग एसी वाली बसों में दिखाई दिए. यानि की वही लोग सफर करते दिखाई दिए जो पहले से तय करके इन बसों में बैठे थे. किराया देते वक्त उन्हें पता चला कि महिलाओं के लिए यात्रा फ्री है.
करीब 5 लाख महिलाओं ने मुफ्त में किया सफर
उत्तर प्रदेश परिवहन के एक अधिकारी का कहना है कि रोजाना करीब 15 लाख लोग उत्तर प्रदेश परिवहन की बसों में सफर करते हैं. इसमें से करीब 5 लाख महिलाएं होती हैं. यानि की इस सेवा को मुफ्त में लागू करने के बाद करीब 5 लाख महिलाओं को इसका फायदा हुआ.