scorecardresearch
 

आरके तिवारी होंगे UP के नए मुख्य सचिव, योगी सरकार ने लगाई मोहर

अनुप चंद्र पांडेय के अवकाश ग्रहण करने के बाद से ही कार्यवाहक मुख्य सचिव के तौर पर कार्यरत राजेंद्र कुमार तिवारी ही सूबे के मुख्य सचिव होंगे. वह 1985 बैच के आईएएस अधिकारी हैं.

Advertisement
X
1985 बैच के आईएएस हैं राजेंद्र कुमार तिवारी (फाइल फोटोः PTI)
1985 बैच के आईएएस हैं राजेंद्र कुमार तिवारी (फाइल फोटोः PTI)

Advertisement

  • मुख्य सचिव की नियुक्ति के बाद तीन शीर्ष पदों पर ब्राम्हण अधिकारी
  • अनूप सी पांडेय के अवकाश ग्रहण करने पर बने थे कार्यवाहक मुख्य सचिव

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव को लेकर पिछले कुछ दिनों से चल रहा कयासों का दौर अब थम गया है. अनूप चंद्र पांडेय के अवकाश ग्रहण करने के बाद से ही कार्यवाहक मुख्य सचिव के तौर पर कार्यरत राजेंद्र कुमार तिवारी ही सूबे के मुख्य सचिव होंगे. वह 1985 बैच के आईएएस अधिकारी हैं.

तिवारी को मुख्य सचिव बनाए जाने पर योगी सरकार ने मोहर लगा दी है. प्रदेश के नियुक्ति विभाग ने शुक्रवार को पूर्णकालिक मुख्य सचिव की नियुक्ति का आदेश जारी कर दिया. मुख्य सचिव के तौर पर तिवारी की नियुक्ति के साथ ही सूबे के तीन शीर्ष पदों पर अब ब्राम्हण समुदाय से आने वाले अधिकारी काबिज हो गए हैं.

Advertisement

rk_tiwari_021420024355.jpg

यह भी पढ़ें- UP के नए DGP की तलाश शुरू, केंद्र को भेजे गए 7 अफसरों के नाम

मुख्य सचिव के रूप में तिवारी की नियुक्ति के पहले से ही पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के पद पर हितेश चंद्र अवस्थी और गृह सचिव के पद पर अवनीश अवस्थी तैनात हैं. ऐसे में अब मुख्य सचिव के पद पर तिवारी की तैनाती को सियासत से जोड़ा जा रहा है.

यह भी पढ़ें- UP: धरने में शामिल होने गए थे पूर्व IAS ऑफिसर कन्नन, हिरासत में लिया गया

माना यह जा रहा है कि सत्ताधारी भाजपा शासन-प्रशासन के शीर्ष पदों पर नियुक्तियों में सामाजिक समीकरणों का विशेष ध्यान दे रही है. शासन के शीर्ष पर राजपूत (मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ) हैं, तो वहीं प्रशासन की कमान ब्राम्हणों के हाथ में है. जानकार इसे योगी आदित्यनाथ की ब्राम्हण विरोधी की छवि को बदलने की कोशिश से भी जोड़ कर देख रहे हैं.

Advertisement
Advertisement