scorecardresearch
 

मेरठ में योगी ने कहा- अवैध बूचड़खानों को लेकर सख्ती जारी रहेगी

उत्तर प्रदेश में सत्ता संभालने के बाद आदित्यनाथ योगी सरकार के 2 फैसलों पर सबसे ज्यादा विवाद हुआ. पहला फैसला था राज्य भर में अवैध बूचड़खानों को बंद कराने का और दूसरा था लड़कियों और महिलाओं की छेड़खानी बंद करने के लिए एंटी रोमियो स्क्वाड का गठन.

Advertisement
X
योगी आदित्यनाथ
योगी आदित्यनाथ

Advertisement

उत्तर प्रदेश में सत्ता संभालने के बाद आदित्यनाथ योगी सरकार के 2 फैसलों पर सबसे ज्यादा विवाद हुआ. पहला फैसला था राज्य भर में अवैध बूचड़खानों को बंद कराने का और दूसरा था लड़कियों और महिलाओं की छेड़खानी बंद करने के लिए एंटी रोमियो स्क्वाड का गठन. इन दोनों फैसलों को लेकर लोगों ने योगी सरकार की तारीफ भी की लेकिन योजना को जिस तरह से लागू किया गया उसको लेकर राज्य सरकार की आलोचना भी हुई. कहा गया कि अवैध बूचड़खानों को बंद कराने के नाम ज्यादती की गई और कई जगहों पर गौरक्षकों ने निर्दोष लोगों को मारा पीटा.

इसी तरह एंटी रोमियो स्क्वायड को लेकर लोगों को शिकायत थी कि कई बार पुलिस बिना वजह लोगों को छेड़खानी की आड़ में परेशान करते रहे. लेकिन मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने मेरठ में इन दोनों फैसलों के ऊपर फिर से अपनी मुहर लगाते हुए कहा कि लड़कियों के छेड़खानी की सबसे ज्यादा शिकायतें पश्चिमी उत्तर प्रदेश से ही आती थी. उन्होंने कहा क्यों उनकी सरकार में बहनों और बेटियों के साथ अगर कोई छेड़खानी करने की कोशिश करेगा तो उससे बहुत सख्ती से निपटा जाएगा.

Advertisement

इसी तरह अवैध बूचड़खानों के बारे में योगी ने कहा कि इसको लेकर सुप्रीम कोर्ट और नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल दोनों यह कह चुके हैं कि अवैध बूचड़खानों की वजह से लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवहेलना उनकी सरकार नहीं होने देगी. लेकिन साथ में मुख्यमंत्री ने यह चेतावनी भी दी की गुंडागर्दी से निपटने का काम पुलिस और प्रशासन का है किसी को भी यह हक नहीं है कि वह कानून को अपने हाथ में ले.

मंगलवार को मेरठ में अपने कार्यक्रम में योगी ने औघड़नाथ मंदिर में जा कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. यह वही जगह है जहां से 10 मई को 1857 में आजादी की पहली लड़ाई शुरु हुई थी. मेरठ में एक कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए योगी ने कहा कि शहीदों के जीवन से हम सब को प्रेरणा लेने की जरूरत है क्योंकि उन्होंने अपना सर्वस्व लुटा कर देश को अर्पित कर दिया. योगी ने इस मौके पर भगत सिंह और अशफाक उल्ला के परिवार को सम्मानित भी किया.

एक जनसभा को संबोधित करते हुए योगी ने कहा कि मोदी की तरह ही उनकी सरकार भी सबका साथ सबका विकास के सिद्धांत पर चलेगी. उन्होंने जोर देकर कहा कि उनके राज में भेदभाव किसी के साथ नहीं होगा लेकिन तुष्टिकरण की नीति भी नहीं चलेगी. योगी ने कहा कि भारत को अगर सुपर पावर बनना है तो उसका रास्ता उत्तर प्रदेश से ही गुजरता है.

Advertisement

योगी ने लोगों से अपील की कि वो स्वच्छ भारत के प्रधानमंत्री के सपने को पूरा करने में सहयोग दें. उन्होंने कहा कि अफसोस की बात है कि हाल में हुए सर्वे में देश में सबसे गंदे शहरों में आधे शहर उत्तर प्रदेश के निकले., योगी ने कहा कि यह सर्वे उनकी सरकार आने से पहले हुआ था लेकिन इस स्थिति को बदलना है.

लोगों को संबोधित करते हुए योगी ने बताया कि 21 जून को योग दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी उत्तर प्रदेश में होंगे. उन्होंने कहा कि योग दुनिया को भारत का तोहफा है और इस दिन को सफल बनाने के लिए सबको पूरी ताकत लगानी चाहिए. मुख्यमंत्री बनने के बाद योगी का यह पहला मेरठ द्वारा था और लखनऊ लौटने से पहले उन्होंने मेरठ के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कानून व्यवस्था और विकास की योजनाओं को लेकर एक समीक्षा बैठक भी की.

Advertisement
Advertisement