वस्तु एवं सेवा कर यानि गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) देश में 1 जुलाई से लागू होने जा रहा है. हर तरफ इसकी चर्चा है. बीजेपी के मंत्रियों और नेताओं को पार्टी आलाकमान के निर्देश है कि जगह जगह जाकर GST के फायदे लोगों को बताएं.
उत्तर प्रदेश के समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री यूपी सरकार के 100 दिन के कामों का बखान करने महराजगंज गए थे. ऐसे में GST के फायदे भी उन्हें गिनाने थे. जिले के दौरे के दौरान उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक भी की.
रमापति शास्त्री ने मीडियाकर्मियों से भी बात की. अब इसी दौरान किसी ने रमापति शास्त्री से जीएसटी की फुल फॉर्म के बारे में सवाल कर लिया. इस पर मंत्री जी अटक गए. काफी कोशिश करने के बाद भी जीएसटी के क्या मायने होते हैं वो नहीं बता सकते. पीछे से कोई आवाज भी आई गवर्मेंट सर्विस टैक्स. ये भी आवाज आई कि चलिए नहीं पता तो जाने दीजिए. लेकिन मंत्री जी यही कहते रहे कि नहीं, नहीं पता है. हालांकि वो ऐसे अटके कि मोदी सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना का पूरा नाम नहीं बता सके.
नेता भाषण या संवाद करते हुए जोरदार शब्दों से ही पार्टी के एजेंडे को बढ़ाते हैं. अब ये बात दूसरी है कि महराजगंज में जिस मुद्दे के फायदे गिनाने आए थे, उसी का पूरा नाम बताने पर उनकी बोलती बंद हो गई.