scorecardresearch
 

योगी सरकार 2.0 शपथ ग्रहण: कल लखनऊ के कई रूट पर ट्रैफिक डायवर्जन, देखें पूरी लिस्ट

उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को योगी आदित्यनाथ का शपथ ग्रहण समारोह है. इसे देखते हुए बड़े पैमाने पर ट्रैफिक डायवर्जन किया गया है. इस दिन कौन सी गाड़ियां कहां से जा सकेंगी और कौन सा रास्ता बंद रहेगा आइए जानते हैं.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर.
सांकेतिक तस्वीर.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शुक्रवार को लखनऊ में योगी आदित्यनाथ लेंगे शपथ
  • पुलिस ने बड़े पैमाने पर किया ट्रैफिक डायवर्जन

लखनऊ में शुक्रवार को बीजेपी सरकार का शपथ ग्रहण समारोह होगा. इसकी तैयारियां जोरों पर हैं. कई वीआईपी शहर में होंगे. हर जिलों से काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता भी लखनऊ पहुंच रहे हैं. इसे देखते हुए पुलिस ने बड़े पैमाने पर ट्रैफिक डायवर्जन किया है. सुबह 6:00 बजे से रात 10:00 बजे तक ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा. क्या है ट्रैफिक डायवर्जन का प्लान, कहां से कौन सी गाड़ियां जा सकेंगी कौन सा रास्ता और रहेगा बंद आइए जानते हैं: 

Advertisement

शुक्रवार को लोडेड वाहन, ट्रक, कॉमर्शियल वाहन  और गुड्स कैरियर वाहन का डायवर्जन समय सुबह 06:00 बजे से रात 10:00 बजे तक होगा.  मालवाहक वाहन लोडेड वाहन, ट्रक, कार्मशियल वाहन और गुड्स वाहनों को किसी भी दशा में लखनऊ की सीमा में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. सीमावर्ती जनपदों द्वारा उन्हें अपने जनपद में ही रोक दिया जाएगा.

शपथ ग्रहण समारोह में दूसरे जनपद से आने वाली बसों का रूट
अयोध्या-बाराबंकी की तरफ से कार्यक्रम में आने वाली बसें इन्दिरा नहर पुल से किसान पथ होते हुए सुल्तानपुर रोड से दाहिने एचसीएल पुलिस चौकी होते हुए गोल चक्कर चौराहा पहुंचना होगा. फिर यहां से प्लासियो मॉल होते हुए बसें गेट न० 01/02 से प्रवेश करेंगी. और गोल चक्कर चौराहा से एचसीएल की तरफ टी प्वाइंट तक सड़क के दोनों तरफ एवं सर्विस रोड पर दोनों तरफ किनारे-किनारे एक पंक्ति में पार्क होंगी.

Advertisement

जनपद प्रयागराज-रायबरेली की तरफ से कार्यक्रम में आने वाली बसें मोहनलालगंज से गोसाईगंज होते हुए एचसीएल तिराहे से दाहिने मुड़कर ओवर हैड टैंक गोल चक्कर चौराहा से महानुभावों को उतारकर पैदल 500 मीटर चलकर प्लासियों चौराहा होते हुए इकाना स्टेडियम गेट न0 02/01 से प्रवेश करेंगी और बसों को गोल चौराहा से टी प्वाइंट से दाहिने मुड़कर एचसीएल तिराहा से सुल्तानपुर की ओर दाहिने सर्विस रोड से 100 मीटर चलकर पुनः दाहिने मुड़कर सड़क के दोनों तरफ कैंसर इंस्टीट्यूट तक पार्क होंगी.

जनपद कानपुर नगर की तरफ से कार्यक्रम में आने वाली बसें जुनाबगंज (कानपुर रोड) से दाहिने ज्योतिनगर तिराहा से दाहिने फुलबरिया से बाएं मोहनलालगंज से दाहिने मऊ तिराहा से सीधा गोसाईगंज तिराहा से बाएं खुर्दही बाजार से एचसीएल सीजी सिटी (पुलिस चौकी) तिराहे से दाहिने गोल चक्कर चौराहे पर महानुभावों को उतारेंगी. यहां से पैदल 500 मीटर चलकर प्लासियों तिराहा होते हुए इकाना स्टेडियम गेट न० 02/01 प्रवेश करेंगी. गोल चक्कर चौराहे से सीधा एचसीएल की तरफ टी प्वाइंट दोनों सड़क के दोनों तरफ एक पंक्ति में किनारे-किनारे पार्क होंगी.

आगरा एक्सप्रेस-वे से कार्यक्रम में आने वाली बसें एक्सप्रेस-वे से उतरकर बाएं खुशहालगंज से 500 मीटर आगे बाएं टर्न कर जैतापुर मोड़ से बनी बंथरा, जुनाबगंज (कानपुर रोड) से दाहिने ज्योतिनगर तिराहा पहुंचेंगी. यहां से दाहिने फुलवरिया से बाएं मोहनलालगंज से दाहिने मऊ तिराहा से सीधा गोसाईंगंज तिराहा से बाएं खुर्दही बाजार से एचसीएल सीजी सिटी (पुलिस चौकी) तिराहे से दाहिने गोल चक्कर चौराहा से महानुभावों को उतारकर पैदल 500 मीटर चलकर प्लासियों तिराहा होते हुए इकाना स्टेडियम गेट न० 02 / 01 प्रवेश करेंगी. गोल चक्कर चौराहे से सीधा एचसीएल की तरफ टी प्वाइंट दोनों सड़क के दोनों तरफ एक पंक्ति में किनारे-किनारे पार्क होंगी.

Advertisement

हरदोई की तरफ से कार्यक्रम में आने वाली बसें छंदोइया तिराहा बिठौली तिराहा से दाहिने इंजीनियरिंग कालेज चौराहा, जगरानी तिराहा, टेढ़ी पुलिया चौराहा सेक्टर 25 चौराहा, मुंशी पुलिया चौराहा से दाहिने पालीटेक्निक चौराहा ओवर ब्रिज के ऊपर से कमता चौराहा, चिनहट चौराहा मटियारी ओवर ब्रिज के ऊपर से बी०बी०डी० तिराहा से इन्दिरा नहर पुल से बाएं किसान पथ रुकेंगी. कबीरपुर से एचसीएल तिराहा से दाहिने गोल चक्कर चौराहा से महानुभावों को उतारकर पैदल 500 मीटर चलकर प्लासियां तिराहा होते हुए इकाना स्टेडियम गेट न० 02 / 01 प्रवेश करेंगी. बसें गोल चक्कर चौराहे से सीधा एचसीएल की तरफ एक पंक्ति में किनारे-किनारे पार्क होंगी.

जनपद सीतापुर की तरफ से कार्यक्रम में भाग लेने वाली बसें भिठौली तिराहा से बिठौली तिराहा से इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहा, जगरानी तिराहा, टेढी पुलिया चौराहा सेक्टर 25 चौराहा, मुंशी पुलिया चौराहा से दाहिने पालीटेक्निक चौराहा ओवर ब्रिज के ऊपर से कमता चौराहा, चिनहट चौराहा मटियारी ओवर ब्रिज के ऊपर से बी०बी०डी० तिराहा से इन्दिरा नहर पुल से बाएं किसान पथ रुकेंगी. कबीरपुर से एचसीएल तिराहा से दाहिने गोल चक्कर चौराहा से महानुभावों को उतारकर पैदल 500 मीटर चलकर प्लासियों तिराहा होते हुए इकाना स्टेडियम गेट न0 02 / 01 प्रवेश करेंगी. बसें गोल चक्कर चौराहे से सीधा एचसीएल की तरफ टी प्वाइंट दोनों सड़क के दोंनो तरफ एक पंक्ति में किनारे-किनारे पार्क होंगी.

Advertisement

जनपद सुल्तानपुर की तरफ से कार्यक्रम में आने वाली बसें गोसाईगंज होते हुए एचसीएल तिराहे से दाहिने मुड़कर गोल चक्कर चौराहे पर महानुभावों को उतरकर पैदल 500 मीटर चलकर प्लासियों चौराहा होते हुए इकाना स्टेडियम गेट: न० 02/01 से प्रवेश करेंगे तथा बसों को गोल चक्कर चौराहा से एचसीएल तिराहा से सुल्तानपुर की ओर रुकेंगी. कैंसर इंस्टीट्यूट जाने वाली सड़क के पास बाएं तरफ खाली मैदान में पार्क होंगी.

Advertisement
Advertisement