कुपवाड़ा में आतंकवादियों के हमले में शहीद हुए कैप्टन आयुष यादव के परिजन को उत्तर प्रदेश सरकार ने 30 लाख रुपये बतौर सहायता देने का एलान किया है.
यूपी सरकार के प्रवक्ता एवं उर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने शुक्रवार को बताया कि प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार कुपवाड़ा में आतंकवादी वारदात में शहीद हुए कैप्टन आयुष यादव के परिजन के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करती है. सरकार ने शहीद के परिवार के लिए 30 लाख रुपये की मदद का एलान भी किया है.
उर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि आतंकवाद इंसानियत का दुश्मन है. कुपवाड़ा में आतंकवादी एक बड़ी साजिश के तहत आए थे जिसे हमारे फौजियों ने नेस्तनाबूद किया, उसमें हमारे आयुष यादव शहीद हुए.
आपको बता दें कि, कानपुर के जाजमऊ निवासी आयुष उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा स्थित एक सैन्य शिविर पर कल हुए आतंकवादी हमले में शहीद हो गए थे.
आतंकवादियों ने चौकीबल स्थित पंजगांव में एक बटालियन शिविर पर हमला किया था. सेना ने दो आतंकवादियों को मार गिराकर, उनके हमले को विफल कर दिया था. माना जा रहा है कि हमलावरों का संबंध दहशतगर्द संगठन जैश-ए-मोहम्मद से है.
आपको बता दें
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा के पंजगाम सेक्टर में आर्मी कैंप पर गुरुवार को आतंकी हमला हुआ था. आत्मघाती आतंकी हमले में एक कैप्टन, एक जेसीओ और एक जवान शहीद हो गएं थे. सुरक्षाबलों के ऑपरेशन में दो आतंकी भी मारे गए थे. ये हमला सेना के आर्टीलरी बेस पर हुआ है. ये आर्मी कैंप एलओसी से 5 किलोमीटर दूर कुपवाड़ा में स्थित है.