उत्तर प्रदेश में बांदा जिले में एक एक व्यक्ति ने विश्वासघात करते हुए रिश्ते के भाई की ही दो किशोर बेटियों पर अत्याचार कर दिया. बड़ी लड़की का रेप करने के बाद हत्या की और उसे कुएं में फेंक दिया और दूसरी लड़की को कुल्हाड़ी मारकर घायल कर दिया.
पुलिस ने कमासिन थाना के खमरखा गांव में मंगलवार को आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इस बाबत पूरी जानकारी दी.
पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) बबेरू कृष्णचंद्र सिंह ने बताया कि खमरखा गांव का एक किसान ने अपनी 15 व 12 साल की दो बेटियों को रिश्ते के भाई देशराज राजपूत (53) के साथ निजी नलकूप पर सोमवार शाम खेत की रखवाली के लिए भेजा था, रात में वह एक किशोरी को खेत में घसीट कर ले गया और दुष्कर्म करने के बाद उसकी हत्या कर शव को कुएं में फेंक दिया. छोटी बहन जगी तो उसे भी कुल्हाड़ी मार कर उसने गंभीर रूप से घायल कर दिया और फरार हो गया.
सीओ ने बताया कि आरोपी को उचैली घाट गांव के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने बताया कि गंभीर रूप से घायल दूसरी किशोरी को इलाज के लिए कानपुर के एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी दुष्कर्म के एक अन्य मामले में पंजाब में सजा भी काट चुका है.