उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ जिले के लालगंज थाना क्षेत्र में कथित रूप से प्रेम प्रसंग में विफल हो जाने पर एक 18 साल की युवती ने आत्मदाह कर लिया. पुलिस ने बताया है कि लालगंज थाना क्षेत्र में एक 18 साल की युवती का अपने ही गांव के अपने से कम उम्र लडके के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिसकी जानकारी होने पर उसके घरवालों ने उसकी कहीं दूसरी जगह पर सगाई कर दी.
पुलिस के मुताबिक युवती ने लड़के से उसके साथ भाग जाने की पेशकश की और लोगों को इसकी जानकारी होने पर पंचायत भी हुई. इसमें युवती से शादी के सवाल पर लड़का खामोश रहा. पुलिस के अनुसार इस घटनाक्रम से आक्रोश और हताशा में युवती ने घर पहुंचकर अपने शरीर में आग लगा ली. उसे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.