scorecardresearch
 

‘खराब पर्सनैलिटी’ के कारण कर ली आत्महत्या!

‘खराब पर्सनैलिटी’ को लेकर अपनी जान दे देने की कथित रूप से तारीख तय करने के छह महीने बाद 25 साल का युवक सोमवार को अपने घर में फांसी के फंदे से लटका मिला. वह कॉल सेंटर में काम करता था.

Advertisement
X
आत्महत्या
आत्महत्या

‘खराब पर्सनैलिटी’ को लेकर अपनी जान दे देने की कथित रूप से तारीख तय करने के छह महीने बाद 25 साल का युवक सोमवार को अपने घर में फांसी के फंदे से लटका मिला. वह कॉल सेंटर में काम करता था.

Advertisement

पुलिस अधिकारी सुभाष अत्री ने बताया कि जीवन सरकार वसुंधरा सेक्टर 10 में किराए के मकान में पंखे से लटकता हुआ मिला. अत्री के अनुसार, पुलिस को उसके कमरे से दो सुसाइड नोट मिले हैं जो बांग्ला और अंग्रेजी में हैं.

उन्होंने कहा, ‘बांग्ला में लिखे अपने नोट में जीवन ने कहा है कि वह अपने खराब दिखने वाले व्यक्तित्व से बुरी तरह परेशान था और वह समाज में और अपने दोस्तों के बीच सहज महसूस नहीं करता था.' सुसाइड नोट में जीवन ने लिखा है, 'उसके सिर पर बाल नहीं थे. उसकी कद काठी काफी छोटी थी. इसके अलावा, उसका चेहरा-मोहरा भी अच्छा नहीं था.'

अत्री ने कहा, 'छह महीने पहले उसने 2 फरवरी, 2014 को आत्महत्या करने का निर्णय लिया था. और इसी तारीख को वह छत के पंखे से लटकता हुआ मिला.' अंग्रेजी में लिखे अपने सुसाइड नोट में युवक ने कहा कि उसकी मौत के लिए कोई जिम्मेदार नहीं है.

Advertisement

जीवन नोएडा के एक कॉल सेंटर में काम करता था और वह पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी का निवासी था. वह यहां एक साल से अधिक समय से रह रहा था.

आत्महत्या करने से पहले उसने बंगाल में अपने भाई को संदेश भेजा था. उसके भाई ने यहां उसके दोस्तों से इस बारे में पता करने को कहा.

Advertisement
Advertisement