दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर-113 कोतवाली क्षेत्र स्थित सोरखा पुलिस चौकी के सामने नशे में धुत कार सवारों का डांस करते हुए वीडियो वायरल हुआ है. वायरल वीडियो बीती रात का बताया जा रहा है. कुछ लोगों ने डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. जांच के बाद पुलिस ने इस मामले में अजीत, अमृत, मयंक, सुनील और गौरव को गिरफ़्तार कर कार को सीज कर दिया.
'हट जा ताऊ' गाने पर लड़कों ने किया डांस
वायरल हुए वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पुलिस चौकी के सामने दो कारें खड़ी हैं. एक दर्जन के करीब युवक कारों के दोनों ओर खड़े हुए हैं. इनमें से कुछ लोग कार के ऊपर खड़े हुए हैं. ये सभी युवक कार में बज रहे 'हट जा ताऊ' हरियाणवी गाने पर नाचते-गाते हुए दिख रहे हैं. मिली जानकारी के मुताबिक सभी युवक नशे की हालत में थे.
वीडियो में दिखा काले रंग की कार का नंबर
वीडियो में दिखीं कारें सफेद और काले रंग की हैं. जिनमें से काले रंग की कार का नंबर UP14 CT 4080 है. वहीं, सफेद रंग की कार का नंबर साफ नहीं दिख रहा है. मामला संज्ञान में आते ही पुलिस वीडियो की जांच में जुट गई . कार के नंबर के आधार पर पुलिस ने आरोपियों की पहचान की और सभी को गिरफ्तार कर लिया.