scorecardresearch
 

यूपी विधानसभा के बाहर युवक ने की आत्मदाह की कोशिश

युवक सत्र के दौरान विधानसभा के गेट नंबर 2 पर पहुंचा. वह परिवार के साथ विधानसभा पहुंचा था. युवक ने खुद पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगाने की कोशिश की.

Advertisement
X
यूपी विधानसभा (फाइल फोटो)
यूपी विधानसभा (फाइल फोटो)

Advertisement

  • युवक सत्र के दौरान विधानसभा पहुंचा
  • युवक को आग लगाने से पहले रोका गया

उत्तर प्रदेश विधानसभा के बाहर एक युवक ने आत्मदाह की कोशिश की है. युवक सत्र के दौरान विधानसभा के गेट नंबर 2 पर पहुंचा. वह परिवार के साथ विधानसभा पहुंचा था. युवक ने खुद पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगाने की कोशिश की. पुलिस की तत्परता से युवक को आग लगाने से पहले रोका गया. युवक को सिविल अस्तपाल भेज दिया गया है.

बता दें यूपी विधानसभा का फिलहाल सत्र चल रहा है. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का विधानसभा में अभिभाषण शुरू होते ही समाजवादी पार्टी के सदस्यों ने सरकार विरोधी नारेबाजी शुरू कर दी. आनंदीबेन पटेल विधानसभा में संयुक्त सदन विधानसभा एवं विधान परिषद के सदस्यों को संबोधित करना शुरू किया.

ये भी पढ़ें- डेंगू के इलाज में लापरवाही, युवक ने CM आवास पर की आत्मदाह की कोशिश

Advertisement

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए अपना संबोधन शुरू किया. उन्होंने कहा कि फिरोजाबाद में 23 बच्चों को अपराधी के चंगुल से छुड़ाकर सरकार ने अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की. राज्यपाल ने सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए बताया कि किसानों की आय दोगुना करने के लिए हमारी सरकार काम कर रही है. राजपाल ने सरकार द्वारा किसानों के धान और गेहूं खरीद को भी उपलब्धियों में शामिल किया.

ये भी पढ़ें- CAA के खिलाफ खुद को आग लगाने वाले सीपीएम नेता ने अस्पताल में दम तोड़ा

समाजवादी पार्टी के विधायकों ने हंगामा किया और सरकार विरोधी नारेबाजी की. राज्यपाल ने सरकार द्वारा निकाली गई गंगा यात्रा का भी जिक्र किया.  उन्होंने कहा कि सरकार ने गंगा को स्वच्छ अविरल एवं निर्मल बनाने के लिए गंगा यात्रा निकालकर लोगों में जागरूकता लाने का काम किया है.  वर्षों से अधूरी पड़ी वाण सागर या अन्य नहर परियोजनाओं को सरकार में पुनर्जीवित करने का काम किया गया है.

Advertisement
Advertisement