एक युवक ने रविवार को गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की जनसभा में यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की ओर चप्पल उछाल दी. चप्पल अखिलेश से काफी दूर गिरी, लेकिन युवक की हरकत से भड़के सपा कार्यकर्ताओं ने उसकी जमकर धुनाई कर दी.
पुलिस ने किसी तरह भीड़ से बचाकर उसे गिरफ्त में ले लिया. रविवार दोपहर करीब साढ़े 12 बजे अखिलेश यादव कविनगर रामलीला ग्राउंड में जनसभा को संबोधित कर रहे थे, तभी पीछे से युवक हरेंद्र ने चप्पल उछाली.
दूरी ज्यादा होने की वजह से चप्पल मंच तक नहीं पहुंच सकी और सुरक्षा के डी घेरे से पहले प्रेस दीर्घा में गिरी. पार्टी कार्यकर्ताओं ने उसे दबोचकर पिटाई शुरू कर दी.
बाद में पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया और कविनगर थाने ले जाकर पूछताछ की और उसपर शांति भंग करने की धारा के तहत कार्रवाई की.
हरेंद्र ने बताया कि मऊ में उसकी पैतृक डेढ़ बीघा जमीन कुछ दबंगों ने कब्जाई हुई है. वह तीन बार लखनऊ में मुख्यमंत्री के जनता दर्शन में गुहार लेकर पहुंचा, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. अपनी बात सीएम तक पहुंचाने के लिए उसने विरोध का यह रास्ता चुना.