भारतीय जनता पार्टी ने फिरोजाबाद जिला पंचायत अध्यक्ष पद हासिल कर लिया है. उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री जयवीर सिंह की पुत्रवधू हर्षिता सिंह ने 18 मतों से विजय प्राप्त कर ली है. दूसरे नंबर पर समाजवादी पार्टी की रुचि यादव रही, 3 वोट निरस्त हुए हैं. लेकिन जैसे ही मतदान के बाद मतगणना के परिणाम घोषित हुए, भारतीय जनता पार्टी के खेमे में खुशी की लहर दौर गई. वहीं समाजवादी पार्टी के नेताओं के चेहरे लटक गए.
जैसे ही मतगणना की घोषणा हुई, पुलिस प्रशासन ने 5 सदस्यों को जिला मुख्यालय पर ही रोक लिया. ये पांच जिला पंचायत सदस्य पुलिस के रिकॉर्ड में फरार चल रहे थे. इनको चुनाव तक हाईकोर्ट ने गिरफ्तारी से राहत दी थी. लेकिन जैसे ही मतगणना हुई, पुलिस ने जिला पंचायत सदस्य झब्बू लाल निवासी एका, प्रशांत पुत्र यशपाल निवासी फरीदा एका, मनोज पुत्र श्री कृष्ण निवासी सलेमपुर जसराना, अशोक पुत्र वीरभान निवासी गुलाब तथा अरुण पुत्र राधेश्याम निवासी ककराला खैरगढ़ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
और पढ़ें- बागपत: जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए मतगणना के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां
पुलिस अधीक्षक मुकेश चंद्र मिश्र ने बताया कि इनके ऊपर न्यायालय से गैर जमानती वारंट जारी हो चुके थे लेकिन यह लोग हाईकोर्ट से गिरफ्तारी पर रोक का स्टे लेकर आए थे ताकि ये बिना किसी परेशानी के मतदान कर सकें. मतदान करते ही हमने न्यायालय का आदेश का पालन किया है.
इन सभी का पहले तो मेडिकल कराया और उसके बाद इनका कोरोना टेस्ट भी कराया. इसको आप किसी राजनीतिक दृश्य में ना देखें. यह न्यायालय के द्वारा फरार आरोपी हैं. इसलिए इनको गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. यह किस पार्टी के हैं यह हमें नहीं मालूम है.