आज की तारीख में ज्ञानवापी मस्जिद बहस का बहुत बड़ा मुद्दा बना हुआ है काशी की इस मस्जिद पर विवाद ठीक वैसा ही शुरु हो चुका है, जैसा कि अयोध्या में बाबरी मस्जिद पर शुरु हुआ था. मंदिर और मस्जिद के पक्षकारों की अपनी-अपनी दलीलें है और अदालत ने इस केस को सुलझाने के लिए मस्जिद के सर्वे और वीडियोग्राफी से शुरुआत की है. लेकिन हिंदू पक्षकार और इतिहासकार ज्ञानवापी के मंदिर होने के सबूत दिखा रहे हैं. आज हम आपको ज्ञानवापी की वो 10 तस्वीरें आपको दिखाने जा रहे हैं, जिनके जरिए हिंदू पक्षकार मस्जिद को मंदिर होने का दावा कर रहे हैं. देखें ये रिपोर्ट.
Hindu parties and historians are showing 10 pieces of evidence of Gyanvapi being a temple. Through 10 pictures of Gyanvapi, Hindu parties are claiming that gyanvapi mosque was a temple. Watch this report.