scorecardresearch
 
Advertisement

मथुरा में 144 लागू, ह‍िंदू संगठन की धमकी के बाद जारी अलर्ट, देखें

मथुरा में 144 लागू, ह‍िंदू संगठन की धमकी के बाद जारी अलर्ट, देखें

मुथरा में इस वक्त सुरक्षा सख्त है. दरअसल, हिंदू महासभा ने ऐलान किया था कि वो आज के दिन श्री कृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह में हनुमान चालीसा का पाठ करेगी और उस स्थान पर जलाभिषेक करेगी जिसे भगवान कृष्ण का जन्मस्थान माना जाता है. इस ऐलान के बाद कानून व्यवस्था बिगड़ने की आशंका को देखते हुए प्रशासन हरकत में आ गया. उसने पूरे जिले में धारा 144 लागू कर दिया.

There is tension in Mathura. Police has detained a person. According to the information, the person taken into custody was trying to enter the Shahi Idgah mosque with a kanwar. Watch this video to know more.

Advertisement
Advertisement