scorecardresearch
 
Advertisement

Lucknow के KGMU के 40 डॉक्टर Corona संक्रमित, बनारस के सर सुंदरलाल अस्पताल के 17

Lucknow के KGMU के 40 डॉक्टर Corona संक्रमित, बनारस के सर सुंदरलाल अस्पताल के 17

कोरोना को थामने के लिए वैक्सीन लगवाने की बात कही जा रही है लेकिन कोरोना तो उन्हें भी हो जा रहा है जो वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके हैं. यूपी और बिहार के अस्पतालों में टीके लगवा चुके डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव मिल रहे हैं. लखनऊ के केजीएमयू के वाइस चांसलर समेत 40 डॉक्टर संक्रमित पाए गए हैं. इन सभी ने टीका लगवा रखा था. पूरब के एम्स के नाम से मशहूर बनारस के सर सुंदरलाल अस्पताल के 17 डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. देखें ये रिपोर्ट.

Corona vaccine is supposed to inbuilt immunity against corona but people are getting infected even after getting vaccinated. 40 doctors, including the Vice-Chancellor of KGMU, Lucknow, have been found infected. All of them were vaccinated. 17 doctors of Sir Sunderlal Hospital, Varanasi, have been found to be Corona positive.

Advertisement
Advertisement