उत्तर प्रदेश के आगरा में मंगलवार सुबह बड़ा हादसा हुआ. यमुना एक्सप्रेसवे पर एक कंटेनर से कार टकरा गई. इस हादसे में 5 लोग जिंदा जलकर मर गए हैं. बताया जा रहा है कि गलत दिशा से आ रहे नागालैंड नंबर के कंटेनर की वजह से हादसा हुआ. मरने वाले लखनऊ के बताए जा रहे हैं, जो की दिल्ली की ओर जा रहे थे. कार में आग इतनी भीषण लग गई कि फंसे लोग बाहर नहीं निकल पाए. जब तक मौके पर फायर बिग्रेड की टीम पहुंची और आग पर काबू पाया गया तब तक सभी लोग कंकाल बन गए. पुलिस का मानना है कि जिंदा जलकर मरने वालों में एक बच्चा, एक महिला और तीन पुरुष शामिल है.
In an extremely unfortunate accident on Yamuna Expressway in Uttar Pradesh, all passengers travelling in a car were charred to death after their vehicle collided with a container truck coming from the opposite direction. The road mishap took place in the wee hours of Tuesday. Watch the video.