महंगाई की चर्चा हर घर में होती है, बच्चे भी सुनते हैं. उन्हीं बच्चों में से एक बच्ची की महंगाई पर प्रधानमंत्री से गुहार करते लिखी गई चिट्ठी ने आज खूब सुर्खियां बंटोरी है. पहली क्लास में पढ़ने वाली कृति दुबे नाम की बच्ची पेंसिल, रबर और मैगी की महंगाई को लेकर चिंतित हुई. प्रधानमंत्री को संबोधित करते हुए उसने अपने दिल की बात लिखी.
A girl studying in Class 1 has written a heartwarming letter to Prime Minister Narendra Modi about costlier pencils and Maggi. Six-year-old Kriti Dubey of Chhibramau of Uttar Pradesh’s Kannauj talked about her challenges in this letter which she penned in Hindi.