यूपी की राजधानी लखनऊ में 90 साल की सरजू दाई को पिछले तीन सालों से सरकार की ओर से मिलने वाला मुफ्त राशन नहीं मिला. थाक-हारकर सरजू दाई लखनऊ के डीएम के पास गईं तब जाकर डीएम के आदेश पर उन्हें अब राशन मिला है. डीएम ऑफिस में क्या हुआ था? देखें इस रिपोर्ट में क्या बोलीं सरजू दाई.