Shrikant Tyagi Arrested: नोएडा की ओमेक्स सोसायटी में महिला से बदसलूकी करने वाला गालीबाज नेता श्रीकांत त्यागी 4 दिन बाद पुलिस की गिरफ्त में आ गया. नोएडा पुलिस ने उसे 3 अन्य लोगों के साथ मेरठ से गिरफ्तार किया है. बता दें कि पुलिस की 8 टीमें श्रीकांत की तलाश कर रहीं थीं. उसका मोबाइल फोन भी ट्रेस किया जा रहा था. पुलिस ने उसकी पत्नी और परिवार वालों को हिरासत में लिया था. उसके ऊपर 25 हजार रूपये का इनाम भी रखा गया था. अब जाकर आख़िरकार गालीबाज श्रीकांत पुलिस के हत्थे चढ़ा है. देखें ये वीडियो.
After 4 days, abusive leader Shrikant Tyagi, who misbehaved with a woman in Omaxe Society of Noida, was arrested by the Noida Police. He has been arrested from Meerut along with 3 others. 8 teams of police were searching for Srikant. His mobile phone was also being traced. The police had detained his wife and family members. A reward of Rs 25,000 was also placed on him. Now finally the abuser Shrikant has been arrested. Watch this video.