सपा विधायक शहजिल इस्लाम के पेट्रोल पंप पर योगी सरकार का बुलडोज़र चला है. उन्होंने हाल ही मैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ विवादित बयां दिया था. उन्होंने बताया था कि योगी ने उनके साथ सदन में गलत व्यव्हार किया था. सपा विधायक के विवादित बयान के बाद उनके ऊपर मुकदमा दर्ज किया गया था. योगी सरकार के दोबारा सत्ता में आने के बाद से योगी सरकार का एक्शन जारी है. सपा विधायक पर आरोप है कि उनका पेट्रोल पंप बिना नक्शा पास करवाए बनाया गया था. बताया गया है कि बीडीए ने दो साल पहले ही नोटिस जारी कर दिया गया था. देखें इस पर क्या बोले महान दल के नेता केशव देव मौर्य.