Afghanistan में Kidnap हुए Indians को Food, Tea के साथ कुछ ना करने का भरोसा देते रहे Talibani, इस Behavior के पीछे क्या था Reason, उत्तर प्रदेश के Gorakhpur जिले के चौरी चौरा के रहने वाले Shailendra Shukla सोमवार को अफगानिस्तान से अपने घर सही सलामत पहुंच गए. घर पहुंचने पर उनकी मां ने मिठाई खिलाकर शैलेंद्र स्वागत किया. साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और आजतक को धन्यवाद दिया. शैलेंद्र ने अपने साथ हुए घटना को साझा किया है. Talibani लोगों की Behavior पर क्या बोले Afghanistan से Gorakhpur पहुंचे Shailendra Shukla, सुनिए