यूपी में मिशन-2022 के किए बीजेपी ने चुनाव अभियान तेज कर दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ दिन पहले शंखनाद किया और अब पार्टी के चुनावी चाणक्य अमित शाह ने एक बार फिर जीत के दावे के साथ हुंकार भरी. मिशन यूपी पर पहुंचे अमित शाह ने सौगातों की बरसात की. लखनऊ में यूपी स्टेट इंस्टीट्यूट आफ फोरेंसिक साइंसेज का शिलान्यास किया. अमित शाह ने मिर्जापुर में 'मां विंध्यवासिनी कॉरिडोर परियोजना' का एवं विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास भी किया. बीजेपी ने यूपी में एक बार फिर 300 के पार का नारा दिया है. यूपी को फोकस करके ही मोदी कैबिनेट में फेरबदल भी हुए. देखिए ये पूरी रिपोर्ट.
Union Home Minister Amit Shah reached Uttar Pradesh today for his one-day trip to the poll-bound state. During his visit, Amit Shah laid the foundation of a forensic sciences institute in Lucknow. He also laid the foundation stone of Maa Vindhyavasini Corridor in Mirzapur. Watch this report.