scorecardresearch
 
Advertisement

Uttar Pradesh: Oxygen रोकने से मरीजों की मौत? देखें क्या बोले Health Minister

Uttar Pradesh: Oxygen रोकने से मरीजों की मौत? देखें क्या बोले Health Minister

आगरा के पारस अस्पताल का एक सनसीखेज वीडियो वायरल हो रहा है. अस्पताल का एक स्टाफ इसमें ये कहते दिख रहा है कि आक्सीजन के संकट के दौर में पांच मिनट के लिए मरीजों की आक्सीजन रोक दी गई थी. ऑक्सीजन ये देखने के लिए रोकी गई थी कि कौन मरीज सीरियस है जिनकी मौत हो सकती है. लेकिन इस मॉक ड्रिल में कुछ मरीजों की मौत हुई. वीडियो में एक शख्स कह रहा है कि मरीजों के परिजनों को समझाया गया कि मरीजों को यहां से ले जाएं लेकिन वो नहीं माने. अप्रैल के इस विवादास्पद मामले की यूपी सरकार जांच करा रही है. देखें इस मामले पर क्या बोले स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह.

A prominent private hospital in Uttar Pradesh's Agra was closed by authorities on Tuesday after its owner was allegedly caught on video bragging about how the hospital shut off oxygen supply on April 27 for five minutes in a "mock drill". The Uttar Pradesh government had ordered an inquiry into the incident after outrage. Watch what UP's health Minister said about the incident.

Advertisement
Advertisement