scorecardresearch
 
Advertisement

Agra: अचानक खाली कराया गया Taj Mahal, पर्यटकों और सुरक्षाबलों में बहस?

Agra: अचानक खाली कराया गया Taj Mahal, पर्यटकों और सुरक्षाबलों में बहस?

उत्तर प्रदेश के आगरा में स्थित ताजमहल में बम रखने की कॉल के बाद खाली करा लिया गया है. दरअसल, सीआईएसएफ ने ताजमहल से अचानक पर्यटकों को बाहर निकाल दिया. इसे लेकर पर्यटकों और सीआईएसएफ के जवानों के बीच नोकझोक भी हुई. ताजमहल के मेन गेट पर पर्यटक डटे हुए हैं. हालांकि, अंदर मॉक ड्रिल चलाने की बात कही जा रही है. ताजमहल के दोनों गेट बंद किए गए और पर्यटकों को बाहर निकाला गया. फिलहाल, ताजमहल के बाहर पुलिस और अंदर सीआईएसएफ की ओर से सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

The Taj Mahal in Agra was shut and tourists evacuated his morning after Uttar Pradesh Police received a call about a bomb at the iconic monument. The call was made to the police helpline. Reports of argument between tourists and security forces came into light, after they were asked to vacate the Taj Mahal.

Advertisement
Advertisement