scorecardresearch
 
Advertisement

Asaduddin Owaisi ने लखीमपुर हिंसा को बताया बीजेपी का षड़यंत्र, पुलिस की कार्रवाई पर उठाए सवाल

Asaduddin Owaisi ने लखीमपुर हिंसा को बताया बीजेपी का षड़यंत्र, पुलिस की कार्रवाई पर उठाए सवाल

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी चुनाव से पहले पार्टी को मजबूत करने के लिए लगातार यूपी के अलग-अलग जिलों का दौरा कर रहे हैं. आज ओवौसी उतरौला में जनसभा को संबोधित करने वाले हैं. इस बीच आज तक संवाददाता समर्थ श्रीवास्तव ने ओवौसी से लखीमपुर में हुई हिंसा पर बातचीत की है. औवैसी ने कहा- लखीमपुर हिंसा की कोई घटना नहीं है, ब्लकि एक बीजेपी का षड़यंत्र है. ओवैसी ने पुलिस के कार्रवाई पर भी सवाल उठाए हैं. साथ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमला बोला है. देखें वीडियो.

All India Majlis-e-Ittehadul Muslimeen chief Asaduddin Owaisi is in Uttar Pradesh to address a rally in Uttarul. Owaisi is visiting UP different districts to strengthen their party before the 2022 assembly polls. Meanwhile, Aaj Tak correspondent Samarth Srivastava speaks with Owaisi over the Lakhimpur violence case. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement