scorecardresearch
 
Advertisement

UP चुनाव में AIMIM ने भी ठोकी ताल, देखें मुस्लिम वोटरों को कैसे लुभा रहे Asaduddin Owaisi

UP चुनाव में AIMIM ने भी ठोकी ताल, देखें मुस्लिम वोटरों को कैसे लुभा रहे Asaduddin Owaisi

उत्तर प्रदेश के चुनाव में एक मोर्चा असदुद्दीन ओवैसी ने खोल दिया है. ओवैसी के निशाने पर हैं मुसलमान वोटर. पिछले हफ्ते ओवैसी तीन दिन के दौरे पर यूपी आए थे. अगले यूपी के विधानसभा चुनाव में ओवैसी अपनी पार्टी एक अहम प्रतिद्वंद्वी के रूप में पेश कर रही है. अपने भाषणों में वो जो तेवर दिखा रहे हैं, उससे साफ लग रहा है कि चुनावों में खूब गरमी पैदा होने वाली है. 2017 के चुनावों में यूपी की 38 सीटों पर ओवैसी की पार्टी ने उम्मीदवार उतारे थे. और तब ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के 38 उम्मीदवार मिलकर यूपी के 14 करोड़ मतदाताओं के बीच 2 लाख वोट जुटा पाए थे. देखें वीडियो.

All India Majlis-e-Ittehadul Muslimeen (AIMIM) chief Asaduddin Owaisi was in Uttar Pradesh for three days. He launched his party's campaign on September 7 and triggerd a fresh controversy. He referred to Ayodhya as Faizabad. He also said that muslims have been cheated in the name of Secularism. AIMIM trying to woo muslim votes in UP polls 2022. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement