लखीमपुर कांड को लेकर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री के इस्तीफे को लेकर सड़क से संसद तक हंगामा मचा हुआ है. आज भी कांग्रेस और टीएमसी ने सदन में इस बाबत नोटिस दिया है. केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने विपक्ष के हंगामे का जवाब दिया. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जाच चल रही है. विपक्ष को जांच रिपोर्ट का इतंजार करना चाहिये. इस बीच कल से लेकर आजतक लखीमपुर पर घटनाक्रम तेजी से बदल रहा है. पत्रकार से बदसलूकी विवाद में मंत्री जी नए सिरे से फंस गए हैं तो उन्हें एक दिन पहले ही दिल्ली तलब किया गया है. एसआईटी रिपोर्ट में साजिश के संकेत के बाद मंत्री के बेटे की मुश्किलें और बढ़ गई है. देखें वीडियो.
There has been a ruckus from the road to Parliament over the resignation of the Union Minister of State for Home over the Lakhimpur incident. Even today Congress and TMC have given notice in this regard in the House. Watch Video know more.