दिल्ली के सरहदों से आंदोलनकारी किसानो की घर वापसी शुरु हो गई है. लेकिन यूपी के लखीमपुर खीरी में एक कार्यक्रम में पहुंचे गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी ने पत्रकारों को लेकर अपशब्दों का इस्तेमाल किया है. आरोपी बेटे पर सवाल पूछने को लेकर मंत्री अजय मिश्रा ने अपना आपा खो दिया और गाली गलौज पर उतर आए. बता दें कि इससे पहले भी कल यानी मंगलवार को भी जब गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी अपने बेटे से मिलने जेल पहुंचे थे तब भी आजतक से सवालों पर भड़के थे. आज भी गृह राज्यमंत्री बेटे पर सवाल से आग बबूला हो उठे. देखिए.