देश में कोरोना से जंग जीतने के लिए टीकाकरण जारी है. लेकिन इसी के साथ राजनीतिक दलों के बीच तू-तू-मैं-मैं भी शुरू हो गई है. इससे पहले समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर टीकाकरण की आड़ में अपनी पार्टी का प्रचार करने का आरोप लगाया था. जब आजतक एंकर ने अखिलेश यादव के कोविड वैक्सीन को भाजपा की वैक्सीन बताने वाले बयान का जिक्र किया तो देखिए सपा के प्रवक्ता ने क्या जवाब दिया.
Vaccination has started in the country to win the war against Corona. But tussle has also started between political parties. Recently, Samajwadi Party national president Akhilesh Yadav accused the BJP government of promoting his party under the guise of vaccination. When the anchor referred to Akhilesh Yadav's statement describing the Kovid vaccine as a BJP vaccine, see what the SP spokesperson responded.