scorecardresearch
 
Advertisement

आज Lakhimpur Kheri पहुंचेंगे SP नेता Akhilesh Yadav, UP सरकार ने दी इजाजत

आज Lakhimpur Kheri पहुंचेंगे SP नेता Akhilesh Yadav, UP सरकार ने दी इजाजत

यूपी के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव लखीमपुर खीरी जा रहे हैं. इससे पहले 5 अक्टूबर को लखीमपुर जाने से प्रशासन ने अखिलेश को उनके घर के बाहर ही रोक दिया था. कल यूपी सरकार ने सियासी दलों को लखीमपुर जाने की इजाजत दे दी है. शर्त ये रखी है कि एक साथ सिर्फ 5 लोग ही जा सकते हैं और कोई सभा या भाषण नहीं होगा. अखिलेश का काफिला लखीमपुर के लिए निकल चुका है. आज लखीमपुर खीरी की घटना को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है. सर्वोच्च न्यायालय ने मामले में स्वतः संज्ञान लेते हुए ये फैसला लिया है. लखीमपुर खीरी में राहुल और प्रियंका गांधी पीड़ित परिवारों से मिले.

Samajwadi Party leader Akhilesh Yadav is going to Lakhimpur Kheri today. His convoy has left for Lakhimpur. Earlier on October 5, the administration had stopped Akhilesh from going to Lakhimpur outside his house. Yesterday, the UP government has allowed political parties to go to Lakhimpur but the condition that only 5 people will go and there will be no public meeting or speech.

Advertisement
Advertisement