scorecardresearch
 
Advertisement

'जरूरत पड़ी तो Election Commission के खिलाफ भी धरना देगी SP', देखें क्यों बोले Akhilesh Yadav

'जरूरत पड़ी तो Election Commission के खिलाफ भी धरना देगी SP', देखें क्यों बोले Akhilesh Yadav

उत्तर प्रदेश चुनाव का समय जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, राजनीतिक पार्टियां एक दूसरे पर वार-पलटवार करती नजर आ रही हैं. आज अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर योगी सरकार पर तंज कसा. अखिलेश यादव ने कहा कि मतदाता सूची में 21 लाख 56 हजार 262 नाम जोड़े गए हैं और 16 लाख 42 हजार 756 नाम काटे गए हैं. जो नाम काटे गए और जोड़े गए उन नामों की सूची जारी की जाती है. लेकिन इस बार चुनाव आयोग ना जाने किसके दबाव में ये सूची जारी नहीं कर रहा है. अगर चुनाव आयोग ने ये सूची नहीं जारी की तो हम चुनाव आयोग के खिलाफ धरना भी देंगे. देखें और क्या बोले अखिलश यादव.

Akhilesh Yadav on Tuesday addressed a press conference. During his press conference, Akhilesh Yadav took a jibe at Yogi government. Akhilesh Yadav also said that Samajwadi Party will protest against the election commission, if needed. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement