समाजवादी पार्टी की चिट्ठी के बाद सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी का गठजोड़ टूट गया है. जिसके संकेत खुद ओम प्रकाश राजभर ने मीडिया में आकर दे दिए थे. इस बीच आजतक से खास बातचीत करते हुए सपा प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने राजभर पर निशाना साधा और कहा कि जब वह (राजभर) सपा में थे, तब पीएम मोदी और अमित शाह के लिए ऐसे शब्द बोलते थे, वो मैं बोल भी नहीं सकता. इसके अलावा अखिलेश ने बीजेपी और केंद्र सरकार पर भी जमकर निशाना साधा देखें क्या बोले सपा प्रमुख.