उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एटीएस और पुलिस की टीम ने दो अलकायदा संघटन के आतंकियों को गिरफ्तार किया है. सुचना के अनुसार- एटीएस ने काकोरी इलाके में छापेमारी की और फिर एक मकान को घेर कर दो दहशतगर्दों को गिरफ्तार किया. दोनों गिरफ्तार आतंकियों से पूछताछ जा रही है. जानकारी के मुताबिक- गिरफ्तार दहशतगर्दों का हैंडलर उमर-अल-मंदी है. लखनऊ में धमाके के फिराक में थे ये आतंकी. देखें वीडियो.
Big terror plot busted on Sunday by Uttar Pradesh ATS and police team in Lucknow. U.P ATS nabs 2 AL -Qaeda terrorists from Lucknow after raids. Arrested terrorists have links to Kashmir. Sources say one pressure cooker bomb and firearms have been recovered. The arrested terrorist handler is Umar-al-Mandi. Watch the video to know more.