अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में कोरोना काल बनकर कहर बरपा रहा है. अब तक कोरोना से AMU के 19 प्रोफेसर की मौत हो चुकी है. इस आफत के बीच सीएम योगी आदित्यनाथ खुद अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी पहुंचे और हालात का जायजा लिया. डर का आलम इस कदर है कि विश्वविद्यालय में मौत का तांडव मचा रहे वायरस को AMU स्टेन तक कहा जाने लगा है. हालात ऐसे हैं कि AMU और आसपास के इलाकों में लगातार हो रही मौतों के चलते यूनिवर्सिटी के कब्रिस्तान तक में जगह कम पड़ रही है. ज्यादा जानकारी के लिए देखिए ये वीडियो.
The graveyard at AMU is running out of space while old graves are being dug up to accommodate the piling bodies of victims of Covid-19. The pandemic has even denied the dead a peaceful farewell. At least 35 serving and retired AMU faculty members have died due to Covid. watch this report.