scorecardresearch
 
Advertisement

Aligarh: बचपन में घर आने वाले मुस्लिम तालेवाले को PM Narendra Modi ने किया याद! देखें क्या कहा

Aligarh: बचपन में घर आने वाले मुस्लिम तालेवाले को PM Narendra Modi ने किया याद! देखें क्या कहा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को अलीगढ़ में राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी का शिलान्यास किया. इस मौके पर जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने अलीगढ़ के एक मुस्लिम ताले वाले का भी जिक्र किया, जो उनके पिता के दोस्त हुआ करते थे. अलीगढ़ में अपने बचपन का किस्सा सुनाते हुए पीएम नरेंद्र मोदी बोले, 'अलीगढ़ से ताले के मुस्लिम सेल्समैन हर तीन महीने में हमारे गांव आते थे. अभी भी मुझे याद है कि वह काली जैकेट पहनकर आते थे. सेल्समैन होने के नाते हर तीन महीने में वो आते थे. उनकी मेरे पिताजी से अच्छी दोस्ती थी. आते थे तो दो-चार दिन गांव में रुकते भी थे. आसपास के गांव में भी व्यापार करते थे. वो जो पैसे दूसरे दुकानदारों से वसूल करके लाते थे उनको मेरे पिता के पास छोड़ देते थे. मेरे पिताजी उनके पैसों को संभालते थे. फिर जब वो गांव छोड़कर जाते थे तब अपने पैसे ले जाते थे.' ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

Prime Minister Narendra Modi praised the work of the Yogi Adityanath-led Uttar Pradesh government on Tuesday as he laid the foundation stone of Raja Mahendra Pratap Singh State University in Aligarh. During his address, PM Modi talked about a Muslim locksmith of Aligarh.

Advertisement
Advertisement