अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने स्कूल में छु्ट्टी को लेकर नई बहस छेड़ दी है. इतना ही नहीं, संगठन द्वारा प्रदर्शन करने तक की चेतावनी दी गई है. दरअसल, उत्तर प्रदेश के स्कूलों में मंगलवार को छुट्टी दिए जाने की मांग की गई है. संगठन ने सरकार से मांग करते हुए कहा है कि प्रदेश के स्कूलों में मंगलवार की छुट्टी की जाए. हिंदू महासभा का कहना है कि बिहार में अल्पसंख्यों की आबादी वाले इलाकों के स्कूलों में शुक्रवार की छुट्टी की जाती है तो यूपी में हिंदू आबादी अधिक होने के चलते स्कूलों में मंगलवार की छुट्टी दी जाए. देखें ये रिपोर्ट.