उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से अफगानिस्तान की राजधानी काबुल तक की दूरी करीब दो हजार किमी है. अफगानिस्तान का उत्तर प्रदेश से राजनीतिक, सामाजिक किसी तरह का सीधा कोई नाता-रिश्ता नहीं है. लेकिन जब अफगानिस्तान में तालिबान ने सरकार बनाना तय कर लिया है. तब छह महीने बाद चुनाव में उतरने वाले उत्तर प्रदेश में अभी से चर्चा-ए-तालिबान है. शायर मुनव्वर राना ने महर्षि वाल्मीकि की तुलना तालिबान से कर दी थी, जिसके बाद लोगों का गुस्सा उनपर फूटा था. उनके खिलाफ एससी/एसटी एक्ट के तहत हजरतगंज थाने में केस दर्ज कराया गया था. हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने मुनव्वर राना की गिरफ्तारी पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है. देखिए ये रिपोर्ट.
Poet Munawwar Rana compared Maharishi Valmiki to the Taliban, after which the anger of the people erupted on him. A case was registered against him at Hazratganj police station under SC/ST Act. The Lucknow bench of the Allahabad High Court refused to grant Munawwar Rana an interim protection from arrest over his remarks comparing Taliban to Maharishi Valmiki. Watch this report.