इलाहाबाद विश्विद्यालय में 400 गुना बढ़ी फीस को लेकर छात्रों का बवाल जारी है. एक छात्र ने मिट्टी का तेल डालकर आत्मदाह का प्रयास भी किया था. इस छात्र ने कल ट्वीट कर आत्महत्या करने की जानकारी दी थी. छात्र पुलिस और विश्वविद्यालय के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. देखें
A student protesting against the fee hike at Allahabad University attempted a self-immolation bid in Prayagraj. Watch this video to know more.