scorecardresearch
 
Advertisement

मंत्रियों की नाराजगी के बीच CM योगी का नया फरमान, मिनिस्टरों को दी ये नसीहत

मंत्रियों की नाराजगी के बीच CM योगी का नया फरमान, मिनिस्टरों को दी ये नसीहत

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के एक ताजा फरमान दिया है जो उन्होंने अपने मंत्रियों को जारी किया है. योगी ने मंत्रियों से कहा है कि वो अपने राज्यमंत्रियों से तालमेल रखें. योगी ने साथ ही मंत्रियों से कहा है कि वो अपने स्टाफ पर आंख मूंद कर भरोसा न करें. ये फरमान ऐसे वक्त आया है जब कुछ मंत्रियों की नाराजगी की खबर आई है. एक नाराज मंत्री का आरोप है कि अधिकारी उनकी नहीं सुनते. खबर है कि योगी सरकार में जलशक्ति विभाग के राज्यमंत्री दिनेश खटीक और जितिन प्रसाद नाराज चल रहे हैं. जितिन प्रसाद आज अमित शाह से मुलाकात भी कर सकते हैं. योगी ने ट्वीट करके ये नसीहत अपने मंत्रियों को दी है.

UP CM Yogi Adityanath has given a new order for his ministers. Yogi has asked the cabinet ministers to keep co-ordination with their ministers of state and not to blindly trust their staff. Yogi has given this advice by tweeting. Watch this full video.

Advertisement
Advertisement