देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव का काउंटडाउन शुरु हो चुका है. राज्य के सियासी फैसले में अब महज 7-8 महीने का वक्त ही बचा है. तमाम पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत अभी से झोंक दी है. लेकिन फिलहाल इस केस में सत्ताधारी बीजेपी सबसे आगे दिखाई दे रही है. ताजा कड़ी में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का यूपी दौरा है जहां उन्होंने कई योजनाओं की आधारशिला रखी. अमित शाह ने मां विंध्यवासिनी की पूजा भी की. लेकिन सबसे अहम बात, सीएम योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ भी की और ये कहा कि 2022 चुनाव में भी बीजेपी प्रचंड बहुमत से जीतेगी. देखिए ये रिपोर्ट.
Assembly elections in Uttar Pradesh are due next year and preparations for it have started with BJP taking a lead. Union Home Minister Amit Shah reached Uttar Pradesh today for his one-day trip to the poll-bound state. During his visit, Amit Shah laid the foundation of a forensic sciences institute in Lucknow. He also laid the foundation stone of Maa Vindhyavasini Corridor in Mirzapur. Watch this report.