scorecardresearch
 
Advertisement

मां Shabnam ने क‍िया गुनाह-ए-अजीम, बेटा राष्ट्रपत‍ि से माफी की लगा रहा गुहार

मां Shabnam ने क‍िया गुनाह-ए-अजीम, बेटा राष्ट्रपत‍ि से माफी की लगा रहा गुहार

आजाद भारत में पहली बार किसी महिला को फांसी होने वाली है. अपने माता पिता, भाई-भाई, बहन और भतीजे समेत सात लोगों की हत्या करने वाली शबनम को मथुरा के जिला जेल में फांसी होनी करीब करीब तय है. राष्ट्रपति उसकी दया याचिका खारिज कर चुके हैं. जेल में फांसी की तैयारी हो रही है, इंतजार है तो बस डेथ वारंट का. वहीं, शबनम का 12 साल का बेटा राष्ट्रपत‍ि से अपनी मां के गुनाह को माफ करने की गुहार लगा रहा है. इस बीच मथुरा जेल में बाहर हलचल बढ़ी हुई है. मथुरा में ही उत्तर प्रदेश की एकमात्र जेल है, जहां महिला फांसीघर है. यहां एक ही फांसीघर है वो भी महिलाओं के लिए है. मथुरा जेल में 1870 में इस फांसी घर को बनाया गया था. महिला फांसीघर का पूरा अहाता करीब 400 वर्ग मीटर का है, लेकिन 1947 से लेकर अब तक किसी भी महिला को फांसी नही दी गई है.

Shabnam, the Amroha woman who was found guilty of murdering seven members of her family has resulted an unusual movement at the Mathura Jail as it could be India's first female death punishment. While preparations are underway at the Mathura Jail to execute Shabnam, her minor son has now appealed to President Ram Nath Kovind for clemency. Watch the video for more Information.

Advertisement
Advertisement