सोमवार शाम को अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरि की संदिग्ध हालात में निधन हो गया है. महंत का शव प्रयागराज के श्रीमठ बाघंबरी गद्दी में मिला. पुलिस के अनुसार- नायलॉन की रस्सी में महंत का शव पंखे से लटका हुआ था और कमरा अंदर से बंद था. और मौके पर से सात पन्नों को सुसाइट नोट भी मिला है. महंत के शिष्य आनंद गिरि ने इस मामले में कहा है कि गुरू की हत्या की गई है. वो आत्महत्या नहीं कर सकते. इस हत्या में बड़े अधिकारी हो सकते हैं शामिल. देखें वीडियो.
Self-proclaimed spiritual and yoga guru Swami Anand Giri speaks on Akhara Parishad head Mahant Narendra Giri's suspicious death. Anand Giri is a disciple of Narendra Giri. Anand claims that Narendra cannot do suicide. Senior officials may be involved in this murder. Meanwhile, police officials found a seven-page suicide note. Watch the video to know more.