महंत नरेंद्र गिरि की मौत मामले में गिरफ्तार आनंद गिरि को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. इससे पहले महंत की मौत मामले में आनंद गिरि से 12 घंटे पुलिस ने पूछताछ की गई. आनंद गिरी और आद्या तिवारी को प्रयागराज के जिला कोर्ट में अभी पेश किया गया है. दोनों का कोर्ट में पेशी से पहले मेडिकल कराया गया है. सूत्रों के मुताबिक सुसाइड नोट दिखाकर आनंद गिरि से पुलिस के अलग-अलग अधिकारियों ने पूछताछ की. आनंद गिरि ने कहा मुझे फंसाया जा रहा है. जांच होनी चाहिए. दरसल पुलिस ने आनंद गिरि पर सुसाइड के लिए उकसाने के आरोपों में केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया था. महंत नरेंद्र गिरि के नाम से पुलिस को जो सुसाइड नोट मिला उसमें शिष्य आनंद गिरि को हनुमान मंदिर के पुजारी को ओरापी बताया है. उन्हें डर था कि तस्वीर से उन्हें बदनाम किया जाएगा. देखें ये वीडियो.
Anand Giri, arrested in the death of Mahant Narendra Giri, has been sent to judicial custody for 14 days. Earlier, Anand Giri was questioned by the police for 12 hours in Mahant's death case. Anand Giri and Aadya Tiwari have just been produced in the Prayagraj District Court. Both have been medically tested before their court appearance. According to sources, Anand Giri was questioned by different police officers after showing the suicide note. Anand Giri said that I am being framed. There should be an investigation done. Watch this video.