रोहिंग्या और टेरर फंडिंग केस में उत्तर प्रदेश एटीएस ने आज गोरखपुर, खलीलाबाद, अलीगढ़ समेत कई जिलों में छापेमारी की है. इसके अलावा यूपी एटीएस की एक टीम महाराष्ट्र में भी छापेमारी कर रही है, जिसमें उसकी मदद महाराष्ट्र एटीएस कर रही है. अभी छापेमारी से जुड़ी कोई भी आधिकारिक जानकारी एटीएस की ओर से साझा नहीं की गई है.
UP ATS has raided 5 districts in Uttar Pradesh in connection with terror-funding and Rohingayas. Not just in UP, ATS carried out raid in Maharashtra too. 4 people have been taken in the custody. Watch the video.