Ayodhya News: अयोध्या में बडी साजिश का खुलासा हुआ है. दंगा फैलाने के लिए मस्जिदों में आपत्तिजनक परचे फेंकने वालों का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इस फुटेज के बाद आठ आरोपी दबोच लिए गए है. इन पर एनएसए लगाया गया है. चार आरोपी अब तक फरार है. बता दें कि राम की नगरी में माहौल खराब करने की बड़ी साजिश रची गई थी. कुछ शरारती तत्वों ने जालीदार टोपी लगाकर आपत्तिजनक पर्चे फेंके. मांस के टुकड़े धार्मिक स्थलों पर फेंके लेकिन साजिश का भंडाफोड हो गया. पुलिस ने 8 आरोपियों को दबोच लिया.
Uttar Prades News: 8 held for dumping objectionable items outside Ayodhya mosques. Meanwhile video of this captured in CCTV. Watch this video to know more.