अयोध्या में इस बार दीपोत्सव भव्य होगा. पिछली बार 32 घाटों पर दीप जलाए गए थे. मगर, इस बार 40 घाटों पर दीप जलाए जाएंगे. पिछली बार 72 दीपों का ब्लॉक बनाया गया था, लेकिन इस बार 92 दीपों का ब्लॉक बनाया जाएगा. इस साल दिवाली और खास होने वाली है जहां 15 लाख से ज्यादा दीप जलाए जांएगे यानी इस बार राम की पैड़ी के आस-पास के घाटों को भी दीपोत्सव कार्यक्रम में शामिल किया जाएगा. दिवाली पर ऐसे जगमगा उठेगी अयोध्या, देखें.